लाइफस्टाइल

Best Natural Corona Vaccine जानिए कौन सी है कोरोना वायरस की प्रमुख वैक्सीन

0
Best Natural Corona Vaccine जानिए कौन सी है कोरोना वायरस की प्रमुख वैक्सीन
Best Natural Corona Vaccine जानिए कौन सी है कोरोना वायरस की प्रमुख वैक्सीन

Best Natural Corona Vaccine : पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से पूरे विश्व में कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) की महामारी फैली हुई है। यह ऐसा वायरस है, जो जल्द खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है बल्कि दिनों दिन यह बढ़ते ही जा रहा है।

Best Natural Corona Vaccine

पूरे विश्व में अगर बात की जाए तो लगभग दो करोड़ से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है और लाखों लोग संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना वायरस की शुरुआत चीन (CHINA) के वुहान शहर से हुई लेकिन अब यह वायरस पूरे विश्व में अपने पैर पसार चुका है और आधी आबादी इस वायरस से ग्रसित हो चुकी है। ऐसे में विशेषज्ञों द्वारा खुद का खास ख्याल रखने की सलाह दी जा रही है।

Best Natural Corona Vaccine इम्यूनिटी को मजबूत करना है जरूरी

अगर आप कोरोना वायरस से जल्द ही छुटकारा चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इम्यूनिटी( IMMUNITY) को मजबूत करना होगा।

ऐसा माना गया है कि जिनकी इम्यूनिटी कम है, या जो किसी भी रोग जैसे कि शुगर(SUGAR),  कैंसर( CANCER),  ह्रदय रोग( HEART PROBLEM) या किसी  भी बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें इस वायरस से ज्यादा खतरा है।

ऐसे में अगर आप अपने इम्यूनिटी बढ़ा लेते हैं, तो निश्चित रूप से आप इस वायरस को पीछे कर आगे बढ़ सकते हैं।

Best Natural Corona Vaccine इम्यूनिटी को बढ़ाने के कारगर उपाय

1). सबसे पहले आपको अपने खान-पान का भरपूर ध्यान रखना होगा। दिन में आप जो कुछ भी खाते हैं उसमें ज्यादा से ज्यादा पोटेशियम ( POTASSIUM), कैल्शियम( CALCIUM), मैग्नीशियम (MAGNESIUM), फैट ( FAT), विटामिन ( VITAMIN), प्रोटीन (PROTEIN) की मात्रा ले जिससे आप अपने इम्यूनिटी को जल्द से जल्द मजबूत कर सके।

2). अगर आप दूध में हल्दी डालकर उबालें और फिर उसे अपने पूरे परिवार को पिलाएं तो इससे आपको फायदा होगा। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल( ANTIBACTERIAL) गुण होते हैं, जो किसी भी बैक्टीरिया या वायरस को हमारे शरीर के अंदर आने से रोकते हैं।

3). अगर रात को सोने से पहले आप तुलसी के पत्ते, लॉन्ग, गुड, दालचीनी, कालीमिर्च, सौंफ डालकर काढ़ा बना ले और उसका सेवन नियमित रूप से करें तो निश्चित ही रूप से इससे आपको फायदा होगा और आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत हो जाएगी।

4). साथ ही साथ अगर आप लोग कुछ एक्सरसाइज करते हैं जिससे आपका शरीर एक्टिव रहता है, तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। अगर आप ज्यादा समय नहीं निकाल सकते तो कम से कम 10/15 मिनट भी आपके लिए काफी होंगे।

5). ज्यादा से ज्यादा ऐसे फलों का सेवन करें जिससे वसा की मात्रा ज्यादा होती है। साथ ही आप मौसमी फलों को लेना ना भूलें। दिन में कम से कम दो या तीन मेवे जरूर ले। इससे आपको बहुत ही जल्द फायदा होगा।

Best Natural Corona Vaccine सरकार ने भी की है पहल

कोरोना वायरस( CORONA VIRUS) से बचाव के लिए भारत की सरकार ने भी लोगों को जागरूक करने का काम किया है। जिसके अंतर्गत बार बार हाथ धोने, मास्क लगाकर बाहर निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग (SOCIAL DISTANCING) बनाकर रखने की बात की गई है।

ezgif 6 32c1ee719169 Bharat Headlines

बाहर तभी निकले जब जाने की जरूरत ज्यादा हो। जब भी बाहर जाएं तो कोशिश करें कि बच्चे ज्यादा साथ में ना रहे हैं क्योंकि उन्हें खतरा ज्यादा है। सरकार की ऐसी पहल से लोगों में जागरूकता आई है और ज्यादा से ज्यादा खुद का ध्यान रखा भी जा रहा है।

Best Natural Corona Vaccine जल्दी आ सकती हैं यह वैक्सीन

पूरे विश्व में कम से कम 140 वैक्सीन( VACCINE) के ऊपर शोधकर्ताओं ने शोध किए हैं लेकिन इनमें से 11 ऐसी वैक्सीन है, जो ह्यूमन ट्रायल के लिए भेजा गया है।

अगर भारत में बात की जाए तो यहां पर दो ऐसी वैक्सीन को प्रमुखता से शोधकर्ताओं द्वारा तवज्जो दिया जा रहा है जिन से जल्द से जल्द राहत मिल सकती है।

1). भारतीय कंपनी हैदराबाद बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ( HYDERABAD BIOTECH INTERNATIONAL LIMITED) द्वारा आईसीएमआर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी के रूप साथ मिलकर कोवाक्सिन( COVACCINE) वैक्सीन का निर्माण किया जा रहा है।जो जल्द ही यहां मार्केट में उपलब्ध होगी और आम लोगों की पहुंच में होगी।

2). जायडस कैडिला ( ZYDUS CADDILA) कंपनी जिसकी वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ( DRUG CONTROLLER OF INDIA) ह्यूमन ट्रायल से अनुमति मिली है, जो जल्द से जल्द आने की उम्मीद है।

Best Natural Corona Vaccine करना होगा थोड़ा इंतजार

इन वैक्सीन को शोधकर्ताओं द्वारा बना लिया गया है और खोज अंतिम चरण पर है। इसके पहले आप अपनी इम्यूनिटी (IMMUNITY) को मजबूत कर सकते हैं ताकि आप इस कोरोनावायरस से बच सकें और वैक्सीन की जरूरत ही ना पड़े।

इसके लिए आप हमारे द्वारा सुझाए गए तरीकों से अपनी इम्यूनिटी को मजबूत कर सकते हैं जिन्हें करना आसान है और आप इन्हें नियमित रूप से भी कर सकते हैं। इन सभी तरीकों को किसी भी उम्र के लोग आसानी से कर सकते हैं और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सकते हैं|

Killer of Nikita Tomar : आखिर कौन है तौफीक, जिस ने ली मासूम की जान ?

Previous article

Aarogya Setu Scam: आरोग्य सेतु ऐप की क्या है सच्चाई

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.