Where is Baba ka Dhaba : रातों रात किस्मत चमकना किसे कहते हैं इसका सबसे बड़ा उधारण अगर बाबा के ढाबे को कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा।
सोशल मीडिया के ज़रिये से जो पहचान आज बाबा के ढाबे को मिली हैं उससे ज़्यादा पॉजिटिव चीज़ इस पूरे साल मे मुश्किल ही देखने और सुनने को मिली होगी|

आज हर एक इंसान के दिमाग मे सोशल मीडिया पर हुए एक गरीब बुजुर्ग दंपति (Kanta Prasad, Badami Devi ) का वीडियो वायरल होने के बाद यही सवाल है कि आखिर
Where is Baba ka Dhaba : कहाँ हैं बाबा का ढाबा ?
दिल्ली के मालवीय नगर के इलाके मे आपको ये बाबा का ढाबा (Baba ka Dhaba) मिलेगा
Crime in Pune : बाप ने किया बेटे का अपहरण

Why Baba ka Dhaba (बाबा का ढाबा) is Famous for ?
बुधवार को यूट्यूब के चैनल swad official के ज़रिये बाबा का ढाबा ( Kanta Prasad, Badami Devi) लोगो तक पंहुचा जहा पता चला की लॉक डाउन के वजह से इनका काम ठप हो गया था और दिन में कुछ ही ग्राहक आकर वहां खाना खाते थे जिस वजह से उनका घर भी नहीं चल पा रहा था।

और ये वीडियो देखने के बाद जनता से लेकर राजनेता और बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों ने उस वीडियो को शेयर किया और देखते ही देखते अगले दिन गुरुवार को बाबा का ढाबा भीड़ से भर गया|
What is the name of the owner of BABA KA DHABA and Who is the owner of BABA KA DHABA: क्या नाम हैं बाबा का ढाबा के मालिक का?

(Kanta Prasad, Badami Devi ) कान्ता प्रसाद और बादामी देवी BABA KA DHABA के मालिक (OWNER ) हैं|
एक नज़र डालते है वीडियो पर Why Baba ka Dhaba (बाबा का ढाबा)
BABA KA DHABA MENU : क्या क्या मिलता हैं BABA KA DHABA पर?
बाबा का ढाबा पर आपको घर जैसे खाना मिलेगा और उसकी कीमत भी बहुत काम हैं। मटर पनीर से लेकर , दाल चावल और घर की रोटियां भी आपको खाने को मिलेगी

How to order Baba ka Dhaba online : कैसे खाये घर बैठे बाबा का ढाबा का खाना ?
सोशल मीडिया से पहचान मिलने के बाद खुद बा खुद बाबा का ढाबा ZOMATO पर लिस्ट कर दिया गया हैं और अगर आप बाबा का ढाबा का खाना घर बैठे खाना चाहते हैं तो ZOMATO से आर्डर कर सकते हैं

एक बार फिर हम सबने मिलकर ज़रूरतमंदो की मदद करके ये साबित कर दिया के अगर एक साथ खड़े रह कर सच के लिए काम किया जाए तो ज़्यादा वक़्त नहीं लगता तो आइये हम सब आज से ये वादा करते है कि इस दुनिया मे और भी जितने बाबा का ढाबा (Kanta Prasad, Badami Devi) जैसे लोग मदद के लिए परेशान हैं समय आने पर हम पीछे नहीं हटेंगे|
Comments