टैक

एयरटेल ने दिया अपने ग्राहकों को नया तोहफा

0
एयरटेल ने दिया अपने ग्राहकों को नया तोहफा
एयरटेल ने दिया अपने ग्राहकों को नया तोहफा

एयरटेल( AIRTEL) भारत की अग्रणी मोबाइल कंपनी है जिसका फायदा आज देश के अधिकतर लोगों ने लिया है, जिनकी संख्या लाखों में है। एयरटेल( AIRTEL) समय-समय पर अपने ग्राहकों को नए आॅफर देते रहता है और इस वजह से ही लोगों का प्यार एयरटेल को हमेशा मिला है। हमेशा कोशिश की गई है कि उनके ग्राहकों को कोई परेशानी ना होने पाए।

एयरटेल ने दिया 1 साल तक मुक्त डिजनी प्लस हॉटस्टार VIP

Airtel India launches ₹401 plan that includes Disney+ Hotstar yearly  subscription

एयरटेल का नया मुफ्त डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी ऑफर ( DISNEY + HOTSTAR VIP OFFER) चुनिंदा ग्राहकों को ही दिया जाएगा जो ₹999 के ऊपर के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ ₹499 से ऊपर के पोस्ट पर प्रदान किया जाएगा इससे पहले भी एयरटेल ने ₹399 का डिजनी प्लस हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन( DISNEY + HOTSTAR VIP SUBSCRIPTION) ग्राहकों को दे रखा था, जो अलग-अलग प्लान पर आधारित था।

कैसे कर सकते हैं इस ऑफर का उपयोग

इस ऑफर का उपयोग करना बहुत ही आसान है जिसमें आपको एयरटेल थैंक्स एप( AIRTEL THANKS APP) चेक करना पड़ेगा। डिस्कवरी प्लस एयरटेल थैंक्स ( DISCOVERY + AIRTEL THANKS SECTION) सेक्शन में जाकर डिजनी प्लस हॉटस्टार टाइल( DISNEY PLUS HOTSTAR TILE) पर टैप करें। जहां पर मुफ्त डिज्नी प्लान हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन आपको मिल जाएगा। इस पैक के माध्यम से आप कई सारी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद होंगे।

Airtel Broadband, Postpaid Users Get Free Disney+ Hotstar VIP Subscription  for a Year | Technology News

किसी और पैक में नहीं मिल सकेगा ऑफर

अगर आपको यह ऑफर लेना है तो एयरटेल का वही आॅफर लेना होगा जिसमें इस ऑफर को वैलिड माना गया है। किसी अन्य पैक या एयरटेल से बाहर किसी भी पैक पर हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन ऑफर ( HOTSTAR VIP SUBSCRIPTION OFFER) नहीं मिल सकेगा। इस बात की जानकारी होना आवश्यक है कि ऑफर की शुरुआत के लिए ओन्ली टेक ( ONLY TECH) द्वारा सर्वप्रथम ऑफर की जानकारी दी गई।

एयरटेल ने रखा है ग्राहकों का ध्यान

एयरटेल ने हमेशा ग्राहकों का ध्यान रखा है और समय-समय पर उन्हें ऑफर भी देते रहे हैं। इस बार यह नया ऑफर दर्शकों को दुगना फायदा दिलाएगा और त्यौहार के मौके पर एक नई खुशी दे जाएगा। उम्मीद करते हैं कि आपको भी यह ऑफर पसंद आएगा और आप भी एयरटेल के ऑफर( AIRTEL OFFER) का मजा ले सकेंगे।

Shweta Royzada
Shweta is a content writer at Bharat headlines and she loves to write and blogging. She's a professionally a teacher and based in Bilaspur ( Chhattisgarh).

दीपिका पादुकोण के मैनेजर करिश्मा प्रकाश को मिला NCB का समन

Previous article

Anjali aka Neha Mehta Video Viral : आखिर क्यों हो रही है तारक मेहता का उल्टा चश्मा की नेहा मेहता वायरल

Next article

You may also like

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published.